खूंटी-तोरपा पथ में पेलोल के पास बनई नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया है.
By CHANDAN KUMAR | June 25, 2025 7:52 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी-तोरपा पथ में पेलोल के पास बनई नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया है. छोटे-बड़े सभी वाहनों को दूसरी ओर से जाने में परेशानी हो रही है. कई वाहन जुरदाग होकर जा रहे हैं. बड़े और भारी वाहनों के परिचालन से यह पथ भी जर्जर होने लगा है. बारिश के बाद तो पूरा पथ ही खराब हो जा रह है. बुधवार की सुबह तो तीन बड़े वाहन फंस गये. जिसके कारण यह पथ घंटों बंद रहा है. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है. इधर कई बड़े वाहन शहर के कर्रा रोड होकर भी निकल रहे हैं. कर्रा रोड काफी संकरा है, जिसके कारण इस पथ में घंटों जाम लग रहे हैं. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण समस्या और अधिक गहराता जा रहा है. ज्ञात हो कि यह पथ झारखंड को ओडिशा भी जोड़ता है. जिससे होकर भारी वाहनों का परिचालन होता है. यातायात प्रभावित होने से वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर शाह ने बताया कि फिलहाल डायवर्सन बनाया जा रहा है. गुरुवार से काम शुरू करा दिया जायेगा.
डायवर्सन बनाने की मांग :
वैकल्पिक मार्ग में लग रही है जामB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .