रनिया. रनिया के झामुमो कार्यकर्ताओं ने किसान भवन में स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि झारखंड अग्रणी महानायक और झारखंड राज्य आंदोलनकारी दिशोम गुरु हमारे बीच नहीं हैं. राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सह जिला परिषद बीरेन कंडुलना, देवनाथ मघइया, सुरेश कोनगाड़ी, फिलिप कोनगाड़ी, प्रमुख नेली डहंगा, मंजू सुरीन, बरदानी कंडुलना, सुशील हीरो, सुरसेन सुरीन, अलबिनुस आइंद, सुशील कंडुलना, पंचानन स्वांसी, दिवाकर मड़की, मंशीद कोनगाड़ी, नेल्सन तोपनो, पिउस गुड़िया, जेम्स होरो दीपक भुईया, जुस्तीयान भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें