तोरपा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सेना द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को तोरपा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी

By SATISH SHARMA | May 30, 2025 6:57 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा.

पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सेना द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को तोरपा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा नगर भवन से शुरू हुई जो हिल चौक, मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए खासुआटोली तक गयी. यहां से यात्रा पुनः उसी रास्ते से ब्लॉक चौक के पास पहुंचकर समाप्त हो गयी. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत का पराक्रम से देश का दुश्मन देश थर्रा रहा है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमें न केवल ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना है. कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि पीओके हर हाल में लेकर रहेंगे. यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुंप्ता, प्रियांक भगत, विनोद भगत, धमेंद्र कुमार, कृष्णा भगत, विनय गुप्ता, दीपक तिग्गा, रंजीत वर्मा, केशव कुमार, सुबोध गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पुरेंद्र मांझी, कृपा सिंधु बेहरा, रूपेश गुप्ता, सुधीर सिंह, पवन जायसवाल, अमित जायसवाल, नीरज जायसवाल, विनय गुप्ता, कुलदीप मिश्रा, सीमा देवी, सोनी देवी, महावीर साहू, शिव नारायण नाथ शाहदेव, रामानंद साहू, शशांक शेखर राय, कलीम खान, संजय नाग सहित काफी संख्या में नागरिक शामिल थे.

तिरंगा यात्रा के मौके पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा और संतोरूा जायसवाल ने पूर्व सैनिक सबरन नाग, रामदयाल गोप, कंचन सिंह मन्मथ साहू आदि को माला पहनाकर और तिरंगा देकर सम्मानितत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version