दूसरे हादसे में चेचिस वाहन ने स्कूटी में मारा धक्का, बुजुर्ग की मौत
खूंटी में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रांची-खूंटी मार्ग में हुई. इसमें एक टैंकर ने बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रांची के शिव नगर कमड़े निवासी भोला प्रसाद (44) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार भोला प्रसाद बाइक से खूंटी से रांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से जा रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी घटना भी रांची-खूंटी मार्ग में गायत्री नगर के पास हुई. इसमें गायत्री नगर निवासी आसन कुमार (62) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपनी स्कूटी से खूंटी से घर जा रहे थे. इसी क्रम में उनको भी पीछे से एक चेचिस वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. आसन कुमार रांची में लघु सिंचाई विभाग से दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. परिजनों ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहद खराब है. इसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोग जान गंवा रहे हैं.
ट्रेलर से दबने पर चालक की मौत :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है