तोरपा. दिशूम गुरु शिबू सोरेन की कई यादें तोरपा से भी जुडी है. गुरुजी लगातार इस क्षेत्र में झामुमो का संगठन मजबूती से खड़ा करने के लिए दौरा करते रहते थे. 1995 में गुरुजी तपकारा में सभा की थी. सभा बाजारटाड में आयोजित की गयी थी. 2005 के विधानसभा का चुनाव प्रचार चल रहा था. गुरुजी को चुनाव प्रचार कर लिए बानो जाना था. तब पीटर बागे झामुमो के उम्मीदवार थे. बानो जाने के क्रम में उनका हेलीकॉप्टर अचानक तोरपा ब्लॉक मैदान में लैंड किया. बताया गया कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल लेना है. इसलिए हेलीकॉप्टर को एमरजेंसी में तोरपा में लैंड करना पड़ा. हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही उन्होंने झामुमो नेता जुबैर अहमद को बुलवाया. जुबैर अहमद तब प्रखंड अध्यक्ष थे. उन्होंने जुबैर अहमद से कहा कि मोटरसाईकिल मंगवाओ, जब तक हेलीकॉप्टर में तेल भरेगा. लोगों से मिलते हैं. गुरुजी जुबैर अहमद के साथ मोटरसाइकिल पर बैठक तोरपा बस स्टैंड पहुंचे. तब तक सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गयी थी. वहां गुरुजी नें कुर्सी पर चढ़ कर लोगों को संबोधित किया था. लोगों से झामुमो को वोट देने की अपील की थी. उसके बाद गुरुजी हेलीकॉप्टर से बानो के लिए रवाना हो गये. जाते वक्त वह जुबैर अहमद को भी हेलीकाप्टर से अपने साथ लेते गये.
संबंधित खबर
और खबरें