सतगावां. सतगांवा थाना पुलिस ने बासोडीह-नवादा मुख्य मार्ग के भखरा मोड़ के पास स्कॉर्पियो व पिकअप की तलाशी में भारी मात्रा में बियर बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों वाहनों में करीब 40 पेटी बियर लदे थे. अवैध रूप से लदे बीयर को बिहार ले जाने की तैयारी थी. गिरफ्तार आरोपी की बेगुसराय (बिहार) के बलिया राहतपुर निवासी राजन कुमार (28) पिता-अशोक सिंह के रूप में की गयी है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि सतगावां थाना क्षेत्र के रास्ते वाहन में अवैध रूप से शराब बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतगावां थाना अंतर्गत दर्शन नाला के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान स्कॉर्पियो (जेएच-05एजे-1212) को रोक तलाशी ली गयी, जिसमें वाहन से विभिन्न कंपनियों की 18 पेटी बियर बरामद हुए. स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं वाहन जांच देख पीछे से आ रहा पिअकप वाहन (बीआर-09एम-3099) का चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ाकर फरार हो गया. पिकअप वैन की तलाशी में विभिन्न कंपनियों के 22 पेटी बियर मिले. जब्त बियर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर सतगावां थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया है. फरार पिकअप वाहन चालक की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है़ छापामारी दल में सतगावां थाना प्रभारी सौरभ कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरक्षी पवन कुमार, सुनील यादव व चालक आरक्षी बाबूलाल यादव शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें