स्कॉर्पियो व पिकअप वाहन से 40 पेटी बियर बरामद, एक गिरफ्तार

भखरा मोड़ के पास स्कॉर्पियो व पिकअप की तलाशी में भारी मात्रा में बियर बरामद की है.

By ANUJ SINGH | July 13, 2025 9:22 PM
an image

सतगावां. सतगांवा थाना पुलिस ने बासोडीह-नवादा मुख्य मार्ग के भखरा मोड़ के पास स्कॉर्पियो व पिकअप की तलाशी में भारी मात्रा में बियर बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों वाहनों में करीब 40 पेटी बियर लदे थे. अवैध रूप से लदे बीयर को बिहार ले जाने की तैयारी थी. गिरफ्तार आरोपी की बेगुसराय (बिहार) के बलिया राहतपुर निवासी राजन कुमार (28) पिता-अशोक सिंह के रूप में की गयी है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि सतगावां थाना क्षेत्र के रास्ते वाहन में अवैध रूप से शराब बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतगावां थाना अंतर्गत दर्शन नाला के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान स्कॉर्पियो (जेएच-05एजे-1212) को रोक तलाशी ली गयी, जिसमें वाहन से विभिन्न कंपनियों की 18 पेटी बियर बरामद हुए. स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं वाहन जांच देख पीछे से आ रहा पिअकप वाहन (बीआर-09एम-3099) का चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ाकर फरार हो गया. पिकअप वैन की तलाशी में विभिन्न कंपनियों के 22 पेटी बियर मिले. जब्त बियर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर सतगावां थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया है. फरार पिकअप वाहन चालक की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है़ छापामारी दल में सतगावां थाना प्रभारी सौरभ कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरक्षी पवन कुमार, सुनील यादव व चालक आरक्षी बाबूलाल यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version