राष्ट्रीय लोक अदालत में 9003 वादों का निष्पादन

छह करोड़ 83 लाख 34 हजार 744 रुपये राजस्व की वसूली

By DEEPESH KUMAR | May 10, 2025 9:40 PM
an image

: छह करोड़ 83 लाख 34 हजार 744 रुपये राजस्व की वसूली कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ इस दौरान नौ बेंचों के माध्यम से कुल 9003 वादों का निष्पादन किया गया़ इसमें लंबित वादों की संख्या 1503 तथा प्री-लिटिगेशन के 7500 मामले (बैंक ऋण व अन्य ) शामिल हैं, जबकि विभिन्न विभागों से कुल छह करोड़ 83 लाख 34 हजार 744 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है़ इसके माध्यम से जहां एक ओर लोगों के समय एवं पैसों की बचत होती है, वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है़ मौके पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन समारोह काे कोडरमा न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन देखा. प्रधान जिला जज ने सभी बेंचों का निरीक्षण किया़ बेंच संख्या एक में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या तीन में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता अजय कुमार, बेंच संख्या चार में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, अधिवक्ता संगीता रानी, बेंच संख्या पांच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, अधिवक्ता सुमन कुमारी, बेंच संख्या छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज, अधिवक्ता कीर्ति कुमारी, बेंच संख्या सात में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य ममता सिंह, कुमारी अनुपमा, बेंच संख्या आठ में जिला नीलामपत्र पदाधिकारी व अधिवक्ता रीतम कुमारी एवं बेंच संख्या नौ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी व अधिवक्ता अंशु यामिनी ने मामलों की सुनवाई की़ मौके पर मुंसिफ मिथिलेश कुमार, एलडीएम निवास कुमार, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सियाराम यादव, न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज मिश्रा, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, शंभु शरण, प्रकाश चंद्रा, दीपक कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version