हादसे में पदमा कैंप के आरक्षी की मौत, पत्नी, पुत्री और सास घायल

रांची-पटना मार्ग स्थित जामू खांडी में संचालित विराट होटल के पास मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में पुलिस के जवान जयकिशोर सिंह (53) की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | August 5, 2025 8:47 PM
an image

चंदवारा/पदमा. थाना क्षेत्र के रांची-पटना मार्ग स्थित जामू खांडी में संचालित विराट होटल के पास मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में पुलिस के जवान जयकिशोर सिंह (53) की मौत हो गयी. वह पदमा ओपी के रोमी के रहनेवाले थे और पदमा कैंप में तकनीकी आरक्षी के पद पर तैनात थे. हादसे में जवान की पत्नी अनिता देवी (45 वर्ष), बेटी जया कुमारी (22 वर्ष) व सास तलिया देवी (75 वर्ष) घायल हो गयीं. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार जयकिशोर सिंह कार (जेएच02एस-5879) से परिवार के साथ झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित एक रिश्तेदार के यहां पूजा समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जामू खांडी के पास ट्रेलर ने कार को ओवरटेक करने के प्रयास में उसे चपेट में ले लिया. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कार चला रहे जयकिशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयकिशोर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version