प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रगुप्त नगर वार्ड नंबर 23 स्थित नवादा निवासी चुन्नू पांडेय के मकान में रविवार की सुबह एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नेटवर्क कंपनी आरएचआई में काम कर रही पाकुड़ जिला निवासी बिन्नी पहाड़ी उम्र 21 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. बिन्नी के साथ कमरे में साथ रहने वाली रामगढ़ निवासी प्राची सिंह ने बताया कि सभी लोग सुबह गांधी स्कूल रोड स्थित मिथिलेश रजक के मकान में संचालित सेंटर जाने के लिए निकले थे. बिन्नी को भी सेंटर जाने के लिए कहा गया, परंतु बिन्नी ने जाने से मना कर दिया. सेंटर से लौटने के बाद वापस जब सभी लोग रूम पर आए तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और बिन्नी ने फांसी लगा ली है. प्राची ने बताया कि शनिवार की शाम को बिन्नी फोन पर किसी से झगड़ा कर रही थी. उसने पूछा तो बिन्नी ने कुछ नहीं बताया. वहीं घटना की सूचना मोहल्ले वासियों ने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें