जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी से मंगलवार की सुबह कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. रवानगी से पहले श्रद्धालुओं ने गाजेबाजे के साथ जुलूस निकाला और गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की. बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. जत्था में परमानंद कुमार गिरि, मनोज राणा, प्रभात पांडेय, कमलेश पंडित, आदित्य सिंह, अभिषेक राणा, धीरू सिंह, राजेश पंडित, मुकेश सिंह, सिकेंद्र पंडित, ममता देवी, विराट मंडल, दिनेश मंडल, विमला देवी, सुमिता देवी, विनिता देवी, बुलू देवी, प्रिया देवी, मांजो, विकास, अरुण, विनय सिंह, विवेक कुमार, विक्रम कुमार, धीरज सिंह, रामदेव पंडित, शंभु सिंह, राकेश तिवारी, मनोहर गिरि, विक्की, निखिल, करण, रवि, रंजीत मंडल, रोहित मंडल, चंद्रमनी राणा, शिवकुमार मंडल, वीरकरण सिंह, विकास मोदी, सूरज गिरि, गांगोली सिंह, सतीश पांडेय, अजय पंडित आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें