हनुमान जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकली

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव सह हनुमान जयंती समारोह शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. अड्डी बांग्ला रोड स्थित मेमर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री से हनुमान दरबार को सुसज्जित वाहन में रखा गया़

By PRAVEEN | April 11, 2025 9:22 PM
an image

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव सह हनुमान जयंती समारोह शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. अड्डी बांग्ला रोड स्थित मेमर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री से हनुमान दरबार को सुसज्जित वाहन में रखा गया़ इसके बाद स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सुखदेव दास जी महाराज मुख्य रूप से शामिल हुए. शोभायात्रा स्टेशन रोड से शुरू होकर झंडा चौक, राजगढ़िया रोड, विद्यापुरी होते हुए कार्यक्रम स्थल केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री पहुंचकर समाप्त हुई. यहां मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. अनुष्ठान के पहले दिन आयोजन स्थल पर पूजा के बाद सवा 25 घंटे की अखंड ज्योत जलायी गयी. साथ ही अलौकिक शृंगार किया गया. सुंदरकांड में यजमान के रूप में एआर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक पांडेय शामिल हुए. कतरास से आये पंकज शर्मा के नेतृत्व में लाल परिधानों में नमिता वर्णवाल, अंजू वर्णवाल, कंचन बाला, संगीता कुमारी, करुणा सिन्हा, बबीता देवी, आशा वर्णवाल, बेबी वर्णवाल, सुमन रानी, सुदेश छाबड़ा, सुनीता मोदी सहित लगभग 300 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया गया़ साथ ही संगीतमय भजन कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की तस्वीर के साथ भव्य दरबार सजाया गया है. अनुष्ठान में पंडित अनिल मिश्रा, नवीन सिन्हा, ललिता सिन्हा, मनीष पेड़ीवाल, मधुसूदन दारुका, अनिल अग्रवाल, अशोक मेरठी, विक्की केशरी, बबलू पांडेय, गौतम पांडेय, विजय पांडेय, सुजय सिंह, अरुण ओझा, आरएसएस के दिलीप सिंह, प्रदीप सुमन, विजय सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, विमल मोदी, मुन्ना भदानी, राकेश कपसिमें आदि मौजूद थे़

भजन प्रस्तुत कर समा बांधा

भव्य गजरा अर्पण के आज होगा समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version