कोडरमा़ थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित दशारो के समीप ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान चोपनाडीह निवासी 55 वर्षीया घोशिया देवी के रूप में की गयी है. घटना शुक्रवार रात की है. बताया गया कि महिला अपने पुत्र अरविंद यादव के साथ बाइक से अपने घर बांसडीह से गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे जा रही थी. दशारो गांव के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था.
संबंधित खबर
और खबरें