एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

दो दर्जन से अधिक गुमटियां, दुकान हटायी गयी

By DEEPESH KUMAR | May 9, 2025 8:48 PM
an image

दो दर्जन से अधिक गुमटियां, दुकान हटायी गयी::::: हेडिंग झुमरीतिलैया. अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन से लेकर सुभाष चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पर्षद की टीम सड़क पर उतरी और दो दर्जन से अधिक गुमटियां, बैनर-बोर्ड और दुकानों को जब्त व ध्वस्त किया गया. होटल संचालकों द्वारा बस स्टैंड के समीप सड़क पर किये गये कब्जे को भी हटाया गया. कार्रवाई की सूचना मिलते ही कुछ होटल संचालक बचाव की कोशिश में सामान समेटते नजर आये, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे एक भी न चली. अवैध रूप से बनाये गये ढांचों को जेसीबी से पूरी तरह तोड़ दिया गया. कुछ स्थानों पर नगर पर्षद को विरोध का सामना करना पड़ा, जहां कुछ संचालकों ने दावा किया कि उन्होंने अतिक्रमण नहीं किया है. कार्रवाई से पहले दी गयी थी माइक से सूचना नगर पर्षद की ओर से चार दिन पूर्व ही माइक से पूरे शहर में सूचना दी गयी थी, ताकि दुकानदार समय रहते खुद अतिक्रमण हटा लें, फिर भी कई दुकानदारों ने आदेश की अवहेलना की, जिसपर सख्त कार्रवाई की गयी. बेलाटांड़ कला मंदिर के पास खुले में मांस बेचने वालों को चेतावनी दी गयी और निर्देश दिया गया कि मांस-मछली को ढंक कर काले शीशे के अंदर ही बेचा जाये. एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि अगर खुले में मांस बेचते पकड़े गये, तो एफआइआर कर जेल भेजा जा सकता है. मांस के अवशेष को जहां-तहां फेंकने से बचें, इसके लिये नगर पर्षद जैविक खाद बनाने वाले लोगों से संपर्क साधे. बार-बार करेंगे कब्जा, तो तुरंत होगी सजा नगर पर्षद के नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा कि यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया, तो तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर को सजाने-संवारने में सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए नगर पर्षद अब हर अवैध कब्जा पर नजर रखेगी. पिछले कई दिनों से एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता, ट्रैफिक सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और अतिक्रमण हटाने जैसे कई कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने, मांस-मछली विक्रेताओं को निर्धारित मानक पर लाने और खुले में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की दिशा में कई ठोस कदम उठाये हैं. जिनलोगों द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जायेगा, उन पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जायेगा व सामान जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद द्वारा कहा गया कि जिन्हें भी फल ठेले पर बेचना हो, वह बस स्टैंड परिसर में बेच सकते हैं. अभियान में सफाई निरीक्षक राजू राम, राजस्व निरीक्षक शंभु कुमार रजक, अभिषेक कुमार मेहता, अजीत कुमार, संतोष प्रसाद, जेई महफूज आलम, दुलारचंद यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह, बलराम कुशवाहा, बिमल शर्मा, नगर पर्षद के सफाईकर्मी एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version