कोडरमा के ढाब में SBI का एटीएम काटकर 12 मिनट में 10 लाख रुपए की लूट
ATM Loot in Chandwara Koderma: कोडरमा जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 10 लाख रुपए की लूट हुई है. महज 11 मिनट में लुटेरे इतने रुपए लेकर फरार हो गये.
By Mithilesh Jha | March 19, 2025 2:21 PM
ATM Loot Chandwara Koderma| कोडरमा जिले में एटीएम काटकर 10 लाख रुपए की लूट की सूचना है. पुलिस ने बताया है कि चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया है कि महज 12 मिनट के अंदर लुटेरे 10 लाख रुपए लेकर भाग गये. इसके बाद एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि एटीएम में कभी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता. अगर सुरक्षाकर्मी वहां होता, तो लुटेरे एटीएम काटकर पैसे लूटने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.
एसबीआई के एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना
लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया. घटना मंगलवार की रात का है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए लुटेरे गैस कटर लेकर आये थे. महज 12 मिनट के अंदर उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा और उसमें से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गये.
पुलिस जांच में जुटी, कहा- जल्द पकड़े जायेंगे लुटेरे
सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह पुलिस पहुंची. पुलिस ने वहां से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये हैं. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .