
मरकच्चो़ पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश किया ह़ै गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 23 बाइक बरामद की गयी है़ गिरफ्तार किये गये आरोपियों में डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी रोहित कुमार स्वर्णकार (पिता स्व़ बौद्धराम स्वर्णकार), बगरीडीह निवासी मौला अंसारी (पिता स्व़ मोईउद्दीन अंसारी) व नावाडीह निवासी प्रकाश मेहता (पिता छोटू मेहता) शामिल हैं. यह जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार को मरकच्चो थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर जिला में भ्रमणशील हैं. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ इसी क्रम में दो बाइक सवार व्यक्ति मरकच्चो थाना क्षेत्र से पार हो रहे थे़ पुलिस चेकिंग को देखकर उन लोगों ने यू-टर्न लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर उक्त बाइक सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया. वे बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. इसके बाद थाना लाकर उनसे पूछताछ की गयी. जिसमें उन्होंने उक्त बाइक चोरी की होने की बात स्वीकारी. साथ ही बताया कि वे दोनों बाइक की चोरी करते हैं. बाइक चोरी की नियत से रेकी करने मरकच्चो थाना क्षेत्र आये थे़ वे चोरी की बाइक को डोमचांच थाना अंतर्गत कुसाहना गांव के जंगल में झोपड़ीनुमा घर में इकट्ठा करके रखते हैं. ग्राहक मिलते ही वे बाइक को बेच देते थे. इनके साथ एक और साथी है जिसका नाम प्रकाश मेहता है वो चारी की बाइक की देखरेख करने का काम करता है़ उक्त स्थल पर छापामारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया़ गठित टीम द्वारा डोमचांच थाना अंतर्गत कुसाहना गांव के जंगल में छापामारी की गयी. मौके पर से 22 बाइक बरामद हुई. साथ ही प्रकाश मेहता को भी गिरफ्तार किया गया़ इस संबंध में मरकच्चो थाना कांड संख्या 12/25 दर्ज कर अग्रतेर कार्रवाई की जा रही है़ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज़ हैं. रोहित कुमार स्वर्णकार पर डोमचांच थाना में चार, तिलैया, सरिया व राजधनवार थाना में एक-एक कांड दर्ज है़ वहीं मौला अंसारी पर चंदवारा, डोमचांच, कोडरमा व राजधनवार थाना में एक-एक कांड तथा प्रकाश मेहता पर भी डोमचांच थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है़ छापेमारी दल में मरकच्चो थाना प्रभारी सौरव शर्मा, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार, एसओजी प्रभारी अभिमन्यु पड़ीहारी तथा एसओजी व मरकच्चो थाना के जवान शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है