धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही भाजपा : सिरिबेला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड के सह प्रभारी कोडरमा पहुंचे़

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:54 PM
feature

कोडरमा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिबेला प्रसाद बुधवार को कोडरमा पहुंचे़ यहां परिसदन में उन्होंने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की. सिरिबेला ने कहा कि जिस तरह देश में भाजपा एवं आरएसएस के लोग धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं, वह चिंता का विषय है़ उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासित तरीके से पार्टी संगठन का दायित्व निभाने की बात कही़ साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय रहने को कहा़ बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि देश में अगर सबसे ज्यादा बलिदान देने के साथ आर्थिक विकास में भागीदारी निभायी है, तो वह कांग्रेस है़ भाजपा के लोग झारखंड की गठबंधन सरकार को गिरने के लिए कई षड्यंत्र रचे, फिर भी इनका षड्यंत्र का खेल नहीं चला़ आने वाले दिन में राज्य में फिर गठबंधन की सरकार बनेगी़ प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार ने कहा कि कोडरमा में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है़ कोडरमा विधानसभा सीट को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा़ बैठक के बाद झारखंड के सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से एक-एक कर मुलाकात की और उनकी राय ली. मौके पर लीलावती मेहता, निर्मल कुमार ओझा, राजेंद्र जयसवाल, सईद नसीम, रामलखन पासवान, लक्ष्मण यादव, नारायण वर्णवाल, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र यादव, मनोज सहाय पिंकू, सरोज मेहता, सरवन सिंह, प्रमोद वर्णवाल, राजू सिंह, विजय सिंह, मिसबाउद्दीन, दशरथ पासवान, फैयाज अब्बू केसर, सोनू वारसी, नागेश्वर राम, मन्ना राम, सदानंद पांडेय, अज्जू सिंह, अनिल यादव, राजकुमार यादव, शंभु शर्मा, पवन सिंह, शंभु सिंह, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, जमाल खान, आशीष पांडेय, भोला दास, गालिब मंसुरी, उपेंद्र सिंह, उमेश साव, कुंदन साव, दिलीप राम, फहीम खान व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version