ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ की, तो मिलेगा करारा जवाब: अन्नपूर्णा

By DEEPESH KUMAR | May 16, 2025 9:28 PM
an image

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ की, तो मिलेगा करारा जवाब: अन्नपूर्णा झुमरीतिलैया. ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर शुक्रवार को भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल थे. यह यात्रा झुमरी तिलैया सुभाष चौक से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, झंडा चौक और नगर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची. पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने की. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा. यह ऑपरेशन हमारी सेना की शौर्यगाथा और सरकार की कूटनीतिक क्षमता का प्रतीक है. आज हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता और सरकार की प्रभावशाली विदेश नीति का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा, यह सफलता न केवल हमारी सेना की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि भारत अब किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटता. बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेना को खुली छूट देकर पाकिस्तान के हौसले पस्त कर दिये. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के कोने-कोने में आत्मगौरव की भावना को प्रबल किया है. तिरंगा यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रमेश सिंह, राजकुमार यादव, देवनारायण मोदी, राजेश सिंह, विजय यादव, शिवेंद्र सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, सत्यनारायण यादव, सुरेश झांझरी, कैलाश चौधरी, प्रदीप केडिया, प्रदीप हिसारिया, नरेंद्र झांझरी, दिनेश सिंह, नरेंद्र पाल, पप्पू पांडेय, सुनील बडगवे, डॉ बीएनपी बर्णवाल, राजकुमार यादव, कृष्णा ब्रहपुरिया, सुजीत मेहता, प्रभाकर लाल रावत, महेश वर्मा, ईश्वर मोदी, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, अनीता देवी, सुनीति सेठ, दीपा गुप्ता, सविता देवी, राम रतन महर्षि, सुनील जैन, सुशील जैन, हरि पंडित, विनय शांडिल, पीयूष सहल, राजेश वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, नीलू सिंह, अनुराग सिंह, राजीव तिवारी, सुनील सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के अजय पाठक, अरविंद एकघरा, अरविंद सिंह, अजीत चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version