कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में विद्यार्थियों के बीच इंग्लिश राइम्स एवं क्लास बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता हुई. वहीं कक्षा नर्सरी से द्वितीय के बच्चों के बीच कविता प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या, अर्णव चौधरी, अराध्या यादव, वाणी गुप्ता एवं सानिया सोनी, द्वितीय तान्या रंजन, प्रीतराज एवं रजत रंजन सिंह राठौर व तृतीय स्थान पर आर्वी चौहान, अंशिका राज, दिव्य प्रकाश, असमी पाठक और अशी पटेल रहीं. क्लास बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग थीम पर अपनी-अपनी कक्षा के बोर्ड को आकर्षक ढंग से सजाया. कक्षा तृतीय से पंचम कक्षा में प्रथम कक्षा तृतीय ””ब”” द्वितीय कक्षा चतुर्थ ””ब”” एवं तृतीय स्थान पर पंचम ””स”” रहा. कक्षा छठी से आठवीं श्रेणी में प्रथम कक्षा आठवीं ””स”” द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः कक्षा छठी ”” ब”” व कक्षा आठवीं ””ब”” रहा. कक्षा नवम से 12वीं तक में प्रथम कक्षा दसवीं ””स”” द्वितीय स्थान नवम ””अ”” तथा 12वीं के विज्ञान संकाय ने साझा किया और तृतीय स्थान पर नवम ””ई”” रहा. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की. निर्णायक की भूमिका में शिक्षिका लक्की पाठक, कृति और निधि अंबष्ट थीं.
संबंधित खबर
और खबरें