जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला थाना पहुंचा है़ इसे लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से आमिर अंसारी (पिता अयूब अंसारी पिपचो निवासी) ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मैं पिपचो चौक पर सीएससी चलाता हूं. आठ मई की शाम में मैं और मेरा भाई साहबान अंसारी एवं दो सहायक आजम अंसारी, शाबान अंसारी अपनी दुकान में मौजूद थे. इसी बीच रामकेश यादव, इनका एक भाई मुकेश यादव, प्रवीण यादव, कमलेश यादव, सकलदेव राणा, प्रकाश यादव, कारू राणा सहित 12 से 15 अज्ञात लोग दुकान में घुस गये और शटर बंद कर मारपीट करने लगे़ साथ ही दुकान को क्षतिग्रस्त कर गल्ला से मुकेश यादव एवं कमलेश यादव ने नकद तीन लाख 50 हजार निकाल लिये. वहीं दूसरे पक्ष से चंपा देवी (पति किशुन राणा) ने भी आवेदन देकर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है़ दोनों आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है़
संबंधित खबर
और खबरें