बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों पर केस दर्ज

कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:34 PM
feature

जयनगर. बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर कनीय विद्युत अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्युत चोरी करते पाये गये 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया़ इसमें हसबुल खान थाना मोहल्ला पर 9975 रुपये, आनंद कुमार सिंह एवं रीता देवी मोदी मोहल्ला दोनों पर 5985 रुपये, शंकर सिंह सोनार मोहल्ला पर 11970 रुपये, संदीप सिंह हाई स्कूल रोड पर 11970 रुपये, आसिफ खान, सहानी खातून, मो इस्लाम गोपालडीह पर 14962 रुपये, सितारा खातून गोपालडीह पर 16615 रुपये, सकलदेव कुमार एवं कुलदीप पंडित पेठियाबागी दोनों पर 5985 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. मौके पर मानव बल कर्मी पवन कुमार, सौरभ कुमार, राजेश बेलदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version