कोडरमा बाजार. जेजे कॉलेज मैदान में 25-26 जून को आयोजित 64वीं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बालक और बालिका टीमें शामिल हुईं. उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने किया. डीइओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है. इससे शरीर निरोग रहता है. अनुशासन की सीख मिलती है. जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि खेल में भी बेहतर करियर की संभावनाएं हैं. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला अंडर 17 बालक वर्ग में चंदवारा बनाम कोडरमा के बीच खेला गया. इसमें चंदवारा की टीम 1-0 से विजयी रही. बालिका वर्ग में चंदवारा बनाम मरकच्चो के बीच मैच खेला गया, जिसमें चंदवारा की टीम 3-0 से विजेता बनी. अंडर 15 बालक वर्ग में फाइनल मैच चंदवारा बनाम जयनगर के बीच खेला गया. इसमें चंदवारा की टीम 3-0 से मैच जीत कर ओवरऑल चैंपियन बनी. मौके पर संजय कुमार यादव, सुजीत कुमार सिन्हा, अजीत कुमार, गुंजन कुमार, प्रशांत सिंह, दिनेश कुमार, सत्यानंद कुमार, अर्चना सिन्हा, नूतन पांडेय स्मृति पाल, गगन कुमार दास, डॉ सुनील कुमार दास, हरीश कुमार, संजय कुमार, बालगोविंद, सोनू कुमार, छोटेलाल, विक्रम परमार व तापेश्वर राणा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें