झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल किड्स पैराडाइज में रेड कलर डे मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में छात्रों ने लाल रंग के वस्त्र पहने और विभिन्न रंगीन गतिविधियों में हिस्सा लिया. छात्रों के लिए डांस, कविता पाठ, कॉटन डब्बिंग, पेपर पेस्टिंग, बैलून प्रिंटिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को रंगों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि रंग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमें विभिन्न रंगों के महत्व को समझने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल को-ऑर्डिनेटर तनुश्री सरकार, प्री प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर अंजलि सलूजा, शिक्षिका सुमन देवी, प्रिया चंदेल, साक्षी कुमारी, ऋतु कुमारी, सेलिना मुर्मू, आस्था सलूजा सहित पूरे विद्यालय की भूमिका सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें