भगवान की प्रतिमाओं के साथ किया गया नगर भ्रमण

झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:46 PM
feature

: झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. शहर के ताराटांड़ स्थित पंचदेव हनुमान मंदिर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर गुरुवार को नगर भ्रमण किया गया़ इसमें सजीव झांकियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए़ इस दौरान भगवान हनुमान, श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता तथा शिवलिंग की भव्य प्रतिमाओं को रथ में सजा कर नगर भ्रमण कराया गया़ यह यात्रा पंचदेव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, महाराणा प्रताप चौक स्थित संकटमोचन मंदिर, सामंतो काली मंदिर, हनुमान मंदिर (अड्डी बंगला), भालोटिया मोहल्ला स्थित सीताराम ठाकुरबाड़ी होती हुई पुनः पंचदेव हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. सजीव झांकी को देखने के लिए मार्ग भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ मौके पर जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया़ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी श्रद्धा से नगर भ्रमण में शामिल हुए़ शिव विवाह कथा ने मोहा मन, शृंगारों से मिली जीवन शिक्षा : बुधवार की देर शाम कथा वाचन का आयोजन हुआ, जिसमें बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला (प्रज्ञेश) एवं बसंत कुमार भारती (अयोध्या धाम) ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया. सजीव झांकी में भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह दृश्य ने श्रद्धालुओं को मोह लिया. कथा में बताया गया कि भगवान शिव के प्रत्येक शृंगार में जीवन की गूढ़ शिक्षाएं छिपी हैं, जटाएं जिम्मेदारियों का प्रतीक हैं, भस्म यह दर्शाती है कि शरीर नश्वर है, जटा में गंगा शुद्धता का संकेत देती है, सिर पर चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है. शिव का त्रिशूल काम, क्रोध और लोभ जैसे दोषों का नाश करता है, जबकि नंदी धर्म का प्रतीक बन कर शिव के साथ चलता है. कथा के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का भोग बांटा गया़ आयोजन को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार सिन्हा, सुरेश सिंह, सुधीर सेठ, शंभु वर्मा, मंटू वर्मा, भोला सिंह, विजय वर्मा, करू यादव, गुड्डू चंद्रवंशी, मिलन शाहबादी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार सिंह, गौरव कुमार, गौरव कुमार गुप्ता, लक्की कुमार, चैंपियन कुमार, सोनू गुप्ता, अर्णव कुमार, अमर यादव, मुकुल रंजन, प्रमोद श्रीवास्तव, सौरभ कुमार आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version