कोडरमा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हरी उरांव की अध्यक्षता में बैठक हु्ई. बैठक में राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि प्रतियोगिता 16-17 मई को रांची में होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 मई को परियोजना प्लस टू बालिका विद्यालय में अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिकाओं की एकल व युगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रखंड स्तर से चुने गये 72 प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर रांची भेजा जायेगा. बैठक में कार्यालय सहायक विक्रम परमार सहित विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें