अमर्यादित बयानबाजी के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका पुतला

जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:40 PM
feature

कोडरमा. सांसद राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने दोनों का पुतला दहन किया़ जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक पर पुतला दहन कर विरोध जताया़ इस दौरान श्री पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रति केंद्रीय मंत्री एवं शिवसेना विधायक ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर पूरे देश को शर्मिंदा किया है़ इस प्रकरण से लगता है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है़ लोकसभा में विपक्ष के साथियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही मंत्री को अनुशासित नहीं बना पाये और इस तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर पूरे देश को शर्मिंदा किया गया़ कांग्रेस मजबूती के साथ सदन में विपक्ष की भूमिका निभा रही है़ वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग माफी योग्य नहीं है़ देश की जनता भाजपा के असली चेहरा को देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में पुन: एक बार गठबंधन की सरकार बनेगी़ कार्यक्रम को प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, सईद नसीम, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, प्रदीप सिंह, तुलसी मोदी, उपेंद्र सिंह, संजय सेठ, गालिब मंसूरी, राम लखन पासवान, श्रवन सिंह व मो़ मिसबाउद्दीन ने भी संबोधित किया़ मौके पर सदानंद पांडेय, पप्पू कुमार, शंभु कुमार, विकास कुमार सिंह, मन्ना राम, कुंदन कुमार साहू, विकास कुमार, गुड्डू साव, मंतोष कुमार, दिलीप साहू, मनोज साव, महादेव यादव, राजू खान, दिलीप राम, राजू कुरैशी, मो़ जावेद, मो़ मास्टर, रवि रविदास, अजय दास, कृष्ण दास, विजय डोम, विवेक कुमार यादव व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version