कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन वर्ष-2025 के तहत चंदवारा में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान मौजूद थे. इस दौरान चंदवारा प्रखंड कमेटी में दो उपाध्यक्ष, नौ महासचिव बनाकर कमेटी का विस्तार किया गया. जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया. भागीरथ पासवान ने कहा कि वर्ष 2025 संगठन सृजन का वर्ष है. संगठन को और भी मजबूत बनाना है. कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करें. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी है. भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति कर लोगों को लड़ाने का कार्य कर रही है. इसका विरोध विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. मौके पर राजू सिंह, रामलखन पासवान, प्रदीप सिंह, खुर्शीद आलम, राजेंद्र साव, तुलसी दास, मनोज शर्मा, टुकलाल कुमार, द्वारिका पासवान, संजय कुमार रवानी, सद्दाम अंसारी, अर्जुन साव, पप्पू कुमार, संजय दास, मोती दास, मो असगर अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें