सतगावां. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के पूर्व संविधान बचाओ अभियान यात्रा निकाली गयी. यात्रा प्रखंड मुख्यालय परिसर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंची. यहां डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बैठक में प्रदेश सचिव सह सतगावां कांग्रेस प्रभारी मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा दरअसल तिरंगे की आड़ में राजनीतिक नौटंकी और आगामी चुनाव को ध्रुवीकरण के जरिए जीतने की कोशिश है. प्रकाश रजक ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह का बयान शर्मनाक है. ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह ने प्रखंड में कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक को जिला महासचिव आशीष पांडेय, तिलैया नगर अध्यक्ष प्रभात राम, तारिणी सिंह, सुरेंद्र रविदास, सलाउद्दीन, अशोक कुमार, सुनील राम, मोहम्मद शाकिर खान, सोनम कुमारी, संजय कुमार, अजय कुमार, मोहन चौधरी, लालदेव प्रसाद यादव, टॉपिक अली ने भी संबोधित किया. मौके पर अर्जुन सिंह, भूषण पासवान, मोहम्मद सेराज उद्दीन, इनाम अहमद, बच्चू प्रसाद यादव, महेंद्र अग्रवाल, अश्विन प्रवीण, पुटुसवा देवी, बबीता देवी, सुनैना देवी, लाली देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, बबिता देवी, रेखा देवी, आरती देवी, प्रमिला देवी, सुभांति देवी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन तारिणी सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें