नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में डीएवी के छात्रों का उत्कृष्ट

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने सत्र 2024 -25 में आयोजित नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.

By PRAVEEN | April 16, 2025 9:54 PM
an image

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने सत्र 2024 -25 में आयोजित नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों का यह प्रदर्शन विद्यालय के लिए गर्व की बात है. नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में कक्षा एक की पीहू भारती को इंटरनेशनल रैंक 3209 व जोनल रैंक 1056, शिवांश अग्निहोत्री को इंटरनेशनल रैंक 2885 व जोनल रैंक 954, राजदीप को इंटरनेशनल रैंक 2650 व जोनल रैंक 899 मिला है. वहीं कक्षा दो के उत्कर्ष राज को इंटरनेशनल रैंक 4203 व जोनल रैंक 1572, शान्वी सिन्हा को इंटरनेशनल रैंक 2431 व जोनल रैंक 903, अद्विक सिन्हा को इंटरनेशनल रैंक 4026 व जोनल रैंक 1489 प्राप्त हुआ. कक्षा तीन के अरिजीत कायन को इंटरनेशनल रैंक 71 व जोनल रैंक 49, सत्यम राज को इंटरनेशनल रैंक 250 व जोनल रैंक 122, इंद्रजीत कुमार को इंटरनेशनल रैंक 606 व जोनल रैंक 236 मिला है. कक्षा पंचम के निशा गुप्ता को इंटरनेशनल रैंक 1218 व जोनल रैंक 193, प्रित्यनशा को इंटरनेशनल रैंक 1371 व जोनल रैंक 223, अनुष्का गुप्ता को इंटरनेशनल रैंक 1210 व जोनल रैंक 188 मिला. वहीं कक्षा छह की आराध्या कुमारी को इंटरनेशनल रैंक 2230 व जोनल रैंक 264, आयुष राज को इंटरनेशनल रैंक 2510 व जोनल रैंक 296, आराध्या राज को इंटरनेशनल रैंक 933 व जोनल रैंक 121 प्राप्त हुआ. कक्षा सात के सत्यम कुमार ने इंटरनेशनल रैंक 5280 व जोनल रैंक 834 मिला. कक्षा आठ की स्वीटी कुमारी, आयुष राज और प्रिंस कुमार का इंटरनेशनल रैंक क्रमशः 1979, 1249 व 1023 रहा. इनका जोनल रैंक क्रमशः 220,120 व 101 रहा. कक्षा नौ के शोएब खान का इंटरनेशनल रैंक 1204 व जोनल रैंक 95 , कुंदन राज का इंटरनेशनल रैंक 1020 व जोनल रैंक 84, आयुष कुमार का इंटरनेशनल रैंक 1204 व जोनल रैंक 95, अरात्रिका सिन्हा का इंटरनेशनल रैंक 856 व जोनल रैंक 69, रौनक कुमार इंटरनेशनल रैंक 1020 व जोनल रैंक 84 रहा. 10वीं कक्षा के आर्यन राज और इकजोत सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 493 व जोनल रैंक 33 प्राप्त किया. अतुल कुमार मोदी ने इंटरनेशनल रैंक 598 व जोनल रैंक 44, अर्णव कुमार ने इंटरनेशनल रैंक 739 व जोनल रैंक 58 पाया. 12वीं कक्षा के साहित्य राज और आयुष राज को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ. साहित्य राज को इंटरनेशनल रैंक 986 व जोनल रैंक 10 मिला. आयुष राज का इंटरनेशनल रैंक 1567 व जोनल रैंक 25 रहा. 12वीं कक्षा की छात्रा भाग्यश्री ने इंटरनेशनल रैंक 3522 व जोनल रैंक 131 प्राप्त किया. विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता और शिक्षक मनोज कुमार सिंह को प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version