सुदूरवर्ती गांवों में स्थित मतदान केंद्रों में पहुंची डीसी, लिया जायजा

... कोडरमा : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने एक मई को मरकच्चो प्रखंड का दौरा किया़ इस दौरान डीसी सुदूरवर्ती व पहाड़ों के बीच बसे गांव डगरनवां, कटैया, बनुमुरहा आदि जगहों पर पहुृंची व यहां बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ इन सभी […]

By Vikash Kumar | May 2, 2024 5:13 PM
an image

कोडरमा : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने एक मई को मरकच्चो प्रखंड का दौरा किया़ इस दौरान डीसी सुदूरवर्ती व पहाड़ों के बीच बसे गांव डगरनवां, कटैया, बनुमुरहा आदि जगहों पर पहुृंची व यहां बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ इन सभी मतदान केंद्रों पर उन्होंने मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था समेत मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय आदि की जानकारी ली़ डीसी ने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें मतदान कर्मियों को मतदान कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, ख्याल रखें डीसी ने दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग करने से संबंधित जानकारी ली़ डीसी ने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें सभी बीएलओ मतदाताओं के बीच जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें डीसी ने प्राथमिक विद्यालय कटैया मतदान केंद्र 360, उत्क्रमित टू उच्च विद्यालय डगरनवां मतदान केंद्र 361, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बनुमुरहा मतदान केंद्र 362 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाबाद मतदान केंद्र 363 व अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़

डुमरगढ़ा बरियारडीह चेकनाका का किया निरीक्षण

डीसी ने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत डुमरगढ़ा बरियारडीह चेकनाका का औचक निरीक्षण भी किया़ इस दौरान यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए़ उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सभी प्रकार की छोटी-बड़ी वाहनों की गहनता से जांच करने की बात कही़ मौके पर एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, बीडीओ-सीओ व अन्य मौजूद थे़

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version