कांवर पद यात्रा की तैयारी को लेकर डीसी ने लिया जायजा

बुधवार को डीसी ऋतुराज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:50 PM
an image

कोडरमा. पवित्र श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ व तिलैया के झरनाकुंड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक निकलनेवाली कांवर पद यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को डीसी ऋतुराज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कांवर पद यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रूट का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने साफ-सफाई, जल व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, पुलिस व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाये जायें. झरनाकुंड में निरीक्षण के दौरान श्रीराम संकीर्तन मंडल के सचिव बबलू सिंह ने डीसी को यात्रा से जुड़ी तैयारियों एवं कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, कोडरमा सीओ हलदर सेठ, नगर प्रशासक अंकित कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, श्रीराम संकीर्तन मंडल के संचालक राकेश कपसीमे (बॉबी), सुजय सिंह, विक्की केसरी, रोहित यादव, आविनाश चंद्रवंशी, सुजीत लोहानी, झरनाकुंड विकास समिति के मुख्य पुजारी लाल बाबा, संरक्षक मनोज यदुवंशी, अध्यक्ष प्रवीण यादव, सचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष सुनील यादव, सुशील राणा, प्रदीप पासवान, कृष्णा यादव, संजू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version