जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में कोडरमा प्रीमियर लीग पर चर्चा

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक सूर्या बैंक्वेट हॉल में हुई.

By VIKASH NATH | May 25, 2025 10:04 PM
an image

25कोडपी3बैठक में एसोसिएशन के लोग. प्रतिनिधि, कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक सूर्या बैंक्वेट हॉल में हुई. अध्यक्षता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने की. सर्वप्रथम झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और सचिव के रूप में सौरभ तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी. बैठक में जिला क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल होने के लिए समाजसेवी ईश्वर आनंद सभी ने स्वागत किया और आशा जतायी कि इनके सहयोग और सुझाव से जिला क्रिकेट एसोसिएशन और भी बेहतर कार्य करेगा. मौके पर ईश्वर आनंद ने कहा कि केडीसीए के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिले के खेल प्रेमियों के सहयोग से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होने वाले कोडरमा प्रीमियर लीग को भव्य बनाने में भरपूर सहयोग करुंगा. कोडरमा प्रीमियर लीग के सफल संचालन के लिए सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश और सुरेंद्र प्रसाद को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में कहा गया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नियम के तहत बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है और आगे भी करेगा, कुछ लोग जो पिछले कई वर्षों से जिला क्रिकेट एसोसिएशन को बदनाम करने के नए-नए हथकंडे अपनाते रहे हैं वह खेल भावना के विपरीत है. खिलाड़ियों को आगे कर वह अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करना चाहते हैं. बैठक में यह भी कहा गया कि खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें, आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा न केवल शहर में बल्कि कोडरमा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप आज जिला के हर एज ग्रुप के टीम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के भी खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिल रहा है. हम लोगों के प्रयास से महिला क्रिकेट टीम का गठन, इस वर्ष अंडर 14 क्रिकेट टीम का फाइनल खेलना, अंडर 16 क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल खेलना, कोडरमा के एक खिलाड़ी अंडर 14 एज ग्रुप में पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनना, कोडरमा जिला के सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना, जिला के खिलाड़ियों को अपने बेहतर खेल के बदौलत स्टेट कैंप में जगह मिलना, जिला के सीनियर खिलाड़ी अभिराज गौतम को एनसीए के द्वारा लेवल वन ट्रेनर का सर्टिफिकेट मिलना, यह सब कोडरमा जिला की बड़ी उपलब्धियां में से एक है.मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू, कृष्णा बरहपूरिया, विनोद विश्वकर्मा, पंकज सिंह, ईश्वर आनंद, उमेश सिंह, आलोक पांडेय, सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version