घरों के आसपास पानी जमा न होने दें: डॉ अनिल कोडरमा बाजार. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीएस ने कहा कि डेंगू के मच्छर जमा पानी में पनपते हैं. ऐसे में घरों में बेकार पड़े टीन के डिब्बे, कूलर, फ्रिज आदि में पानी जमा न रहने दें. उन्होंने कहा कि डेंगू एक जानलेवा रोग है, समय पर इसका इलाज नहीं होने से रोगी की मौत भी हो जाती है. किसी भी तरह के बुखार को हल्के में नहीं लें, तुरंत डेंगू की जांच करायें. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि घरों और आस पास की जगहों को हमेशा साफ सुथरा रखें. बर्तनों, डिब्बों आदि में पानी जमने नहीं दें. डीएस डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि बुखार होने पर तुरंत डेंगू की जांच करायें. यदि कहीं डेंगू फैलता है, तो अविलंब इसकी जानकारी दें. मौके पर डॉ रविकांत सिंह, डॉ हबीबुर्रहमान, डॉ अक्षय कु सिंह, डॉ विकास चौधरी, डीपीएम महेश कुमार, शंभु कुमार, ललन कुमार राणा, अविनाश आनंद, थेयोदोर सुरीन, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें