शहरी क्षेत्र की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू

जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण एवं साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर डीडीसी ऋतुराज ने बुधवार को कई वार्डों का दौरा किया

By VIKASH NATH | June 11, 2025 10:52 PM
an image

11कोडपी59 झुमरीतिलैया में जायजा लेने के दौरान निर्देश देते डीसी ऋतुराज. ———————– डीसी ने झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र का लिया जायजा, की बैठक शहरी क्षेत्र में सड़क के दोनों छोर पर होगा पौधारोपण ———————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में विधि व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण एवं साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर डीडीसी ऋतुराज ने बुधवार को कई वार्डों का दौरा किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने नगर परिषद कार्यालय का भी निरीक्षण किया. साथ ही नगर प्रशासक व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के समुचित प्रबंधन को लेकर रणनीति तैयार की. बैठक में विशेष रूप से शहर में ट्रैफिक नियंत्रण, साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा मूलभूत सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. साथ ही शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में शहरी क्षेत्र की सड़कों के दोनों छोर पर पौधारोपण करने की योजना बनाई गई, ताकि लोगों को हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके. बस स्टैंड और वेंडिंग जोन के लिए स्थल निरीक्षण डीसी ने शहर में बस स्टैंड और वेंडिंग जोन के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महतो आहार, गुमो सहित शहर के कई क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया, जिनका उपयोग सार्वजनिक सुविधाओं के लिए किया जायेगा. डीसी ने बताया कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या में भी सुधार होगा. डीसी ने यह भी कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को पुनर्वासित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे, ताकि उन्हें व्यवस्थित स्थान मिल सके और फिर से अव्यवस्था उत्पन्न न हो. इसके अलावा चिन्हित खाली भूखंडों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने की भी योजना है, जिससे शहरी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिले और पर्यावरण संतुलन बना रहे. डीसी ने पार्क, मार्केट कॉम्प्लेक्स व अन्य सार्वजनिक संरचनाओं के लिए उपलब्ध सरकारी जमीन का भी भौतिक सत्यापन किया. इन जगहों पर भी गए डीसी डीसी ने गुमो स्थित प्रस्तावित बस स्टैंड व नगर परिषद कार्यालय के लिए उपलब्ध जमीन, केंद्रीय विद्यालय के करीब प्रस्तावित पार्क हेतु उपलब्ध जमीन,गाँधी स्कूल के पास प्रस्तावित वेडिंग हेतु उपलब्ध जमीन, पुराना नगर परिषद, झुमरीतिलैया की जमीन पर प्रस्तावित मार्केट कम्पलेक्स, पुराना बस स्टैंड स्थित प्रस्तावित प्रस्ताव, मडुआटांड स्थित गोवर्धन तालाब के करीब सरकारी जमीन, बजरंग नगर डॉ. नरेश पंडीत के अस्पताल के सामने उपलब्ध जमीन, गुमो सतपुलिया के पास स्थित जमीन समेत कई स्थलों का जायजा लिया. इन स्थलों के निरीक्षण का उद्देश्य झुमरी तिलैया को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रस्तावित योजना की व्यवहार्यता का आकलन कर शीघ्र कार्य योजना तैयार की जाये. डीसी ने शहरी क्षेत्र में बढ़ते यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए भी निरीक्षण किया़ इस दौरान स्थायी वेंडिंग जोन विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया़ उन्होंने सुभाष चौक से लेकर महतो आहार तक फैली सरकारी जमीन की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया, ताकि इन स्थलों का उचित उपयोग किया जा सके. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अंचलाधिकारी हलधर सेठी, प्रशासक नगर परिषद् झुमरीतिलैया अंकित गुप्ता व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version