झूंड से बिछड़े हाथी ने आम की बागवानी को किया नष्ट

हाथियों के झुंड में से बिछड़े एक हाथी शुक्रवार की रात प्रखंड के ग्राम डुमरडीहा में जमकर उत्पात मचाया.

By ANUJ SINGH | June 28, 2025 8:38 PM
an image

मरकच्चो. हाथियों के झुंड में से बिछड़े एक हाथी शुक्रवार की रात प्रखंड के ग्राम डुमरडीहा में जमकर उत्पात मचाया. वहीं फसलों को नुकसान पहुंचाया. जानकारी अनुसार डुमरडीहा निवासी सरोज देवी व ललिता देवी ने मनरेगा योजना से अपने एक एकड़ भूमि पर आम बागवानी लगायी थी. कुल 224 आम के पौधे लगाये थे. शुक्रवार की रात आम की बागवानी को हाथी तहस-नहस कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार हर साल हाथियों द्वारा फसलों को बर्बाद किये जाने से किसानों का खेती से मोह भंग होने लगा है. हर साल हाथियों का झुंड प्रखंड के बेरहवा जंगल में अपना बसेरा बनाया है. वहीं बेरहवा जंगल से सटे पपलो, अंबाडीह, मरकच्चो, महुआटांड़, नादकरी, मेहतरिया अहरी, जामू, हरलाडीह, डुमरडीहा दशारो आदि गांवो में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाता है. हाथियों ने इससे पहले क्षेत्र के प्रसिद्ध कर्माधाम परिसर में भी कई तोड़फोड़ किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version