नटराज कला केंद्र का फिटनेस कार्यक्रम

नटराज कला केंद्र की ओर से शिव वाटिका में फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

By ANUJ SINGH | June 23, 2025 8:04 PM
an image

कोडरमा. नटराज कला केंद्र की ओर से शिव वाटिका में फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान ज़ुंबा, योग, फेस योग और ध्यान कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आरिनी भदानी ने प्रस्तुत गणेश वंदना से की. कार्यक्रम में ज़ुंबा वर्कआउट में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. निदेशक राजेश भदानी के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को सजग रखना है. कार्यक्रम में फेस योग को लेकर भी विशेष उत्साह देखा गया. यह चेहरे की झुर्रियों को कम करता है. प्राकृतिक सौंदर्य को निखारता है. वहीं मेडिटेशन में भी महिलाओं ने सुकून महसूस किया. बच्चों ने वेस्टर्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये. आरिनी भदानी, श्रुषा भदानी, काव्या कपसिमें, समृद्धि सेठ, वंशिका और पविका की प्रस्तुति सराहनीय रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजना भदानी, आरव भदानी, निक्कू सेठ सहित अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही. राजेश भदानी के अनुसार नटराज कला केंद्र के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम होगा. समारोह में देशभर से नामचीन कलाकार व अतिथि शामिल होंगे. मौके पर रेखा भदानी, मुक्ता बरहपुरिया, सोनी लोहानी, पल्लवी वर्णवाल, शिवानी सेठ, रिंकू सिंह, कोमल पुजारा, शिवानी गुप्ता, प्राची भदानी, स्वेता पवन चौदह, सुषमा सलूजा, प्रीति पांड्या, आरती आर्या, रश्मि एकघरा, नेहा कपसिमे, रितू सेठ, जयंती पहाड़ी, श्वेता पवन चौधरी, शालू सलूजा, राखी भदानी, दीपा भदानी, संजू सलूजा, प्रीति बड़गवे, निभा, सुजाता तर्वे, स्वाति पहाड़ी, जूली वैश्यकियार, ज्योति भदानी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version