कोडरमा. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जन शिकायत कोषांग के तहत लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा की गयी. डीसी ने लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि आमलोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना सभी की जिम्मेदारी है. बैठक में जन शिकायत पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग, गुणवत्तापूर्ण निष्पादन तथा समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. मौेके पर डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें