ढिबरा चाल धंसने से चार मजदूर दबे, एक की मौत

लोमचांची में अवैध खनन करने पहुंचे थे कुछ मजदूर

By DEEPESH KUMAR | May 9, 2025 9:17 PM
an image

कोडरमा बाजार. कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत लोमचांची में अवैध रूप से संचालित ढिबरा खदान की चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते गुरुवार शाम की बतायी जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र के जंगली क्षेत्र लोमचांची में ढिबरा की चाल धंस जाने से अवैध उत्खनन कार्य में जुटे चार मजदूर दब गये. लोगों ने दबे चारों मजदूरों को मशक्कत से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी. इस संबंध में पूछे जाने पर वन्य प्राणी प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि उन्हें भी इस तरह की घटना होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम को घटनास्थल भेजा गया, परंतु कुछ भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है और न ही इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी ली जा रही है, जानकारी मिलते ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर, थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है, घटना की जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version