पंडालों में विराजे गणपति, दर्शन को उमड़़ी भीड़

त्योहार: गणेश चतुर्थी को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:06 PM
feature

त्योहार: गणेश चतुर्थी को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल : जगह-जगह बना है आकर्षक पंडाल, लाइटिंग व प्रतिमा आकर्षण प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे जिले में शनिवार को उत्साह दिखा. विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के स्वागत में शहर की विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है. वहीं आकर्षक लाइटिंग बप्पा के आगमन पर चार चांद लगा रही है. जिले में एक दर्जन से अधिक स्थलों पर बप्पा की पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पंडाल तैयार किया गया है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित बप्पा की प्रतिमा का दर्शन कर भक्त धन्य हो रहे हैं. गणेश चतुर्थी के दिन दर्जनों घरों के साथ ही कोचिंग संस्थानों में भी बप्पा की पूजा-अर्चना प्रारंभ हो गयी है. शनिवार की अहले सुबह से ही बप्पा के आगमन पर शहर में उत्साह दिखा. पूजा समितियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर लगाये गये लाउड स्पीकर के जरिए पूरा शहर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के भजनों और जयकारों से गूंज रहा है. पूर्णिमा टॉकीज के पीछे : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गणेशोत्सव को लेकर विशेष आयोजन किया गया है. यहां के पंडाल को कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल का प्रारूप दिया गया है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वहीं पंडाल के अंदर त्रिशूल के आसन में विराजे गणपति की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं का मान मोह रही है. यहां पूजा पंडाल का उदघाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया. वहीं गणपति बप्पा की प्रतिमा का अनावरण महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने सभी को गणेश पूजा की शुभकामनाएं दी़ उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से लोगों में समरसता बढ़ती है़ यहां पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष गौरी भगत, सचिव रौशन सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, संयोजक मंटू साव, रंजन सिंह, अमित सिंह, राजा सिंह, कार्यकारणी जानू सिंह, आलोक सिंह, रौशन कुमार, रवि कुमार, वीर सिंह, रौनक सिंह, राजू यादव, गोलू सिंह, रौशन सिंह, राजा कुमार, अरिहंत कुमार, आर्यन यादव आदि लगे हैं. इस वर्ष समिति अपना 14वां वार्षिकोत्सव मना रही है. पुराना बस स्टैंड : आदर्श नगर में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. इस वर्ष यहां गोल्डन थीम पर आधारित पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है. वहीं समिति द्वारा पंडाल के अंदर स्थापित बप्पा की भव्य प्रतिमा का दर्शन मात्र से ही श्रद्धालु तृप्त हो रहे हैं. यहां पूजा पंडाल का उदघाटन पूजा समिति के पदाधिकारियों व मुहल्ले के वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त रूप से किया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, सचिव शंभु वर्णवाल, उपाध्यक्ष संजय रजक, कोषाध्यक्ष रंजीत पांडेय, सदस्य विक्की कुमार रजक, अनिल कुमार रजक, सन्नी साव, संजय साव, प्रिंस कुमार गुप्ता, सुमित रजक, निर्मल लाल, अनिल रजक, राजेश चंद्र्रवंशी, प्रियांशु चंद्रवंशी, अमर चंद्रवंशी, हिमांशु चंद्रवंशी, हिमांशु अंस, राहुल रजक, लक्ष्मण रजक, बद्री राम, मुकेश वर्मा, आकाश रजक, राहुल यादव आदि लगे हैं. यहां समिति अपना 14वां वार्षिकोत्सव मना रही है. गांधी स्कूल रोड : नवयुवक संघ सार्वजनिक गणेश पूजा समिति गांधी स्कूल रोड द्वारा भी इस वर्ष पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. इस वर्ष यहां का पूजा पंडाल बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल के प्रारूप पर बना है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. वहीं पूजा पंडाल के अंदर विराजे विघ्नहर्ता की प्रतिमा भी लोगों को मोह रही है. यहां मेला भी लगा है, जहां बच्चों के लिए झूला के साथ साथ विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल सजा है. जिसमें बच्चों के साथ ही बड़े भी जम कर आनंद उठा रहे हैं. यहां पूजा-अर्चना पुजारी अर्जुन पांडेय ने करायी. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष ऋषि झा, अधिवक्ता विनोद कुमार, पंकज कुमार, गौरव कुमार, उमेश कुमार, रोहित सिन्हा, रोशन कुमार भारती, चिक्कू कुमार आदि लगे हैं. समिति का 14वां वार्षिकोत्सव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version