साइबर ठगी के शिकार होने पर डायल 1930 पर दें सूचना

अनंतडीह में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | June 28, 2025 8:30 PM
feature

कोडरमा बाजार. प्रखंड के लरियाडीह पंचायत स्थित अनंतडीह में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष राणा ने की, संचालन पप्पू मोदी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी दिवाकर कुमार ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से ही साइबर अपराध के शिकार होने से हम बच सकते हैं. फेसबुक, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर अंजान लिंक को क्लिक नहीं करें अन्यथा आप साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं. आजकल अंजान नंबरों से वीडियो कॉल आने लगे हैं. इस पर सतर्कता बरतें, नहीं तो आप हनी ट्रैप का शिकार बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रभात खबर की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा की ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर घबराये नहीं, बल्कि तत्काल टॉल फ्री नंबर 1930 पर सूचना दें. साथ ही प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत करें अथवा नजदीकी थाना में आवेदन दें. उन्होंने कहा कि प्रतिबिम्ब पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने तैयार किया है. इसका मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई में राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ाना है, यह पोर्टल एसपी और थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधियों के रियल टाइम की जानकारी प्रदान करता है, जिससे त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलती है. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि घर के बच्चे बच्चियों को अंजान वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करने के प्रति जागरूक करें, बच्चों को बेवजह मोबाइल के इस्तेमाल करने पर रोक लगायें. यदि कोई व्यक्ति आपलोगों को फोन के जरिये लोन दिलवाने, ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र देने का प्रलोभन दे तो झांसे में बिल्कुल नहीं आये. संभव हो, तो नकद लेनदेन करें, लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई को गंवाने से बचें. उन्होंने कहा कि कानून में कहीं भी डिजिटल अरेस्ट नामक शब्द नहीं होता है. यदि कोई अंजान व्यक्ति आपको फोन कर आपके बेटे, बेटी अथवा नजदीकी रिश्तेदारों के डिजिटल अरेस्ट होने की खबर देता है, तो संबंधित रिश्तेदार से फोन कर इसकी पुष्टि करें. नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें. धोखाधड़ी का शिकार होने के 72 घंटे के अंदर आरबीआइ के बेवसाइट पर जाकर अथवा फोन कर सूचना दें, इससे आपका पैसा रिकवर होने का ज्यादा संभावना रहेगा.

प्रभात खबर की पहल अनुकरणीय, लाभ के झांसे में नहीं फंसें: सुभाष राणा

समाज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि प्रभात खबर की पहल अनुकरणीय है. जिस तरह से समाज के सभी वर्गों को साइबर ठगी से बचाने के लिए राज्यस्तरीय मुहिम छेड़ा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. हम सबों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में लुभावने लाभ के झांसे में फंसना नहीं चाहिेये. हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.

प्रभात खबर ग्रामीणों का भी ख्याल रखती है : असगर अली

असगर अली ने कहा कि प्रभात खबर अपनी टैग लाइन अखबार नहीं आंदोलन को पूरी तरह चरितार्थ कर रहा है. अखबार के द्वारा समय समय पर सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर जागरूकता अभियान चलाकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहा है. साइबर अपराध से ग्रामीणों को बचाने के लिए पहल करना यह साबित करता है कि यह अखबार हम ग्रामीणों का भी ख्याल रखती है.

बिना जानकारी के किसी भी एप्प को क्लिक नहीं करें : पप्पू मोदी

पप्पू मोदी ने कहा कि प्रभात खबर के जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अपराध से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली साथ ही इससे बचने का भी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि सावधानी और जागरूकता से ही हम साइबर ठगी से बच सकते हैं, ऐसे में मोबाइल पर किसी भी अंजान एप्प को क्लिक नहीं करें.

प्रभात खबर ने अपनी जिम्मेवारी निभाया, अब हमारी बारी है : सूरज मोदी

ग्रामीण महिलाओं को हम जगाने का कार्य करेंगे : रेणु देवी

कार्यक्रम की दिए गए जानकारी पर अमल करेंगे : लक्ष्मी देवी

लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज जिस बारीकी के साथ साइबर अपराध पर जानकारी दिया गया, उसे अपने जीवन में अमल करेंगी और बच्चों को भी ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगी.

समझदारी से बचे साइबर क्राइम से : विजय सिंह

प्रभात खबर का यह प्रयास समाज व राष्ट्रहित में सराहनीय है, लोग हडबडी व ना समझी के कारण साइबर क्राइम का शिकार बन जाते है. इससे बचने के लिए फोन रिसिव करने से पहले सोच समझ कर फोन उठाना चाहिये. अनजान लोगों का फाेन नहीं उठाये तो साइबर क्राइम से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version