करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का शुभारंभ

संदेश दिया कि करुणा के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं का समाधान संभव है.

By DEEPESH KUMAR | May 19, 2025 9:44 PM
feature

कोडरमा. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय परिसर से करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां का शुभारंभ किया गया. कारवां को जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, इंदरवा पंचायत की मुखिया उमा देवी, बाल पंचायत की मुखिया हेमंती कुमारी व महिला मंडल की सदस्यों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान यह संदेश दिया कि करुणा के माध्यम से सभी तरह की समस्याओं का समाधान संभव है. यदि करुणामय गांव बनेगा, लोग करुणामय होंगे, तो बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, बाल विवाह जैसी अनेक सामाजिक बुराइयों का खात्मा हो जायेगा. बताया गया कि कोडरमा जिले में पिछले दो दशक से 353 गांवों को बाल मित्र ग्राम बनाया जा चुका है तथा वर्तमान में 31 गांवों में बाल मित्र ग्राम का कार्य संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम ने बाल मित्र ग्राम एक करुणामय गांव भविष्य की ओर विषय पर प्रस्तुति दी. इस दौरान जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि करुणामय बाल मित्र ग्राम कारवां बच्चों, महिलाओं और युवाओं को शिक्षित, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का माध्यम बनेगी, हम सभी को मिल कर इसके लिये सामूहिक सहयोग करने की आवश्यकता है. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के साथ मिल कर हर एक विभाग और हितधारक समूह इस जागरूकता के कार्यक्रम को सहयोग करेंगे, इसका सुखद परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. संचालन निकिता कुमारी ने किया़ मौके पर फैज अहमद , सुरेंद्र पंडित, विवेक जादव, शिव कुमार, अमित, राजू , संदीप, कृष्णा, अमन, सुनील, प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी, अमन कुमार, आरती कुमारी, रितिका कुमारी, प्रीति कुमारी, युवा मंडल सदस्य चमेली देवी, कविता देवी, महिला मंडल सदस्य रेणु देवी, मुन्नी देवी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version