Indian Railways News: हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी, साढ़े तीन घंटे रुकी रही रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
Indian Railways News: हटिया-आसनसोल के इंजन में खराबी के कारण रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे रुकी रही. हजारीबाग टाउन और कोडरमा के बीच परिचालन बाधित रहा. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को कुरहागढ़ा स्टेशन पर रोका गया. रात करीब 10 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा सका.
By Guru Swarup Mishra | February 10, 2025 4:50 AM
Indian Railways News: कोडरमा-हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण कुरहागढ़ा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस काफी देर तक खड़ी रही. घटना के कारण हजारीबाग टाउन और कोडरमा के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि हटिया से आसनसोल जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस का इंजन तथा उसके पीछे के कोच का बफर एक दूसरे पर चढ़ गया. घटना रविवार की शाम 6:20 बजे पदमा स्टेशन पर हुई. घटना के बाद रेलकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से इंटरसिटी का परिचालन रोक दिया. इस वजह से रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को कुरहागढ़ा स्टेशन पर रोक दिया गया.
रात करीब 10 बजे सामान्य किया जा सका परिचालन
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा से कैरेज विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन प्रभावित होने से धनबाद कंट्रोल रूम तथा अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी. विभागीय आदेश पर बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. यान के कर्मचारी इंटरसिटी में खराबी को दूर किया. रात करीब 10 बजे परिचालन सामान्य किया जा सका.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .