एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए बीमा कर्मचारी

ट्रेन यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को हुए दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बीमा कर्मचारी संघ भी शामिल हुआ.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 5:47 PM
feature

9कोडपी60 प्रदर्शन में शामिल बीमा कर्मचारी. कोडरमा. ट्रेन यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को हुए दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बीमा कर्मचारी संघ भी शामिल हुआ. इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया. खासकर निजीकरण को लेकर नाराजगी जतायी गयी .इसके अलावा एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने का विरोध किया गया. मंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन के दौरान संघ के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा उद्योग पर हमले में कोई कमी नहीं आयी है. सरकार संसद के आगामी मानसून सत्र में बीमा कानून संशोधन विधेयक पेश करने पर आमदा है. मौके पर श्रेया विश्वकर्मा, खुशबू कुमारी, श्वेता पांडेय, खुशबू सिंह, महावीर यादव, श्रीकांत उज्ज्वल, सुधीर कुमार, कृष्णा कुमार, राम कुमार, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, रमण कुमार, बीरेंद्र यादव, रोहित कुमार, परमेश्वर राणा, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. प्लांट के गेट पर वामदलों ने किया प्रदर्शन जयनगर. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता (लेबर कोड) व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में ऐक्टू, एटक, सीटू के नेतृत्व में डीवीसी केटीपीएस बॉझेडीह मेन गेट के समझ केन्द्र सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी और प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान, एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान, सीटू जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पासवान, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, एटक नेत्री सोनिया देवी, दशरथ पासवान, सहदेव साव, भोला पासवान, उदय भारती, रंजीत भारती, सुरेश साव, परमेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version