सतगावां में अनियमित विद्युत आपूर्ति से बढ़ी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी बढ़ी हुई है.

By VIKASH NATH | July 21, 2025 11:02 PM
an image

21कोडपी63 विद्युत विभाग का सिस्टम. सतगावां. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी बढ़ी हुई है. इसका कारण बिजली की अनियमित तरीके से आपूर्ति होना है. बिजली कब है और कब नहीं रहेगा यह कह पाना मुश्किल है. इन दिनों लोग भीषण गर्मी से त्रस्त हैं, लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. वहीं बिजली भी लोगों को रुला रही है. वहीं सोमवार की सुबह बिजली चली गयी, जो कि शाम तकरीबन 5 बजे तक समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं पहुंची जिससे लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे. उपभोक्ताओं का कहना है सोमवार कि सुबह अचानक बिजली चली गई. बिजली गुल होते ही बिजली संचालित उपकरण पंखा, कूलर, सभी चलना बंद हो गया जिसके कारण गर्मी से लोगों का नींद हराम हो गया. ठंडी हवाएं के लिए कभी बाहर निकले, लेकिन कहीं भी राहत नहीं मिल पाया. वहीं मच्छर भी अपना तांडव दिखना शुरू कर दिया. रात किसी तरह कटेगा लोग सोचने पर मजबूर थे. उपभोक्ताओं ने निर्बाध तरीके से बिजली उपलब्ध कराने व सतगावां से कोडरमा जाने वाली 33 हजार के जर्जर तार व पोल को व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार को भी बदलने की मांग विभागीय अधिकारियों से किया है. ताकि उपभोक्ताओं को नियमित तरीके से बिजली आपूर्ति हो सके. वहीं बिजली नहीं रहने से धान की खेती के मौसम में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version