डीसी पहुंचे जयनगर, अंचल कार्यालय व अन्य जगहों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी

उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को जयनगर अंचल कार्यालय व अन्य जगहों का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 23, 2025 8:02 PM
an image

23कोडपी12 अंचल कर्मियों को निर्देश देते उपायुक्त. सभी कर्मियों का वेतन रोका, एक राजस्व कर्मचारी निलंबित 23कोडपी13 आंगनबाडी केंद्र में पंजी का निरीक्षण करते उपायुक्त. ———————- पंजी संधारण में गडृबड़ी पर सेविका को शो कॉज ————————— प्रतिनिधि जयनगर. उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को जयनगर अंचल कार्यालय व अन्य जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य निष्पादन में पायी गयी गंभीर अनियमितता को देखते हुए सभी कर्मचारियों का तत्काल आदेश से वेतन रोक दिया. जबकि एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में सुधार लाये और आमजनों के हित के लिए कार्य करें. डीसी ने अंचल कार्यालय, आंगनबाडी केंद्रो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपायडीह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय में कार्यों के निष्पादन में गंभीर अनियमितता पायी गयी. उन्होंने कार्यालय में आगत निर्गत रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया. जिसमें पत्राचार व रिकॉर्ड संधारण में भारी लापरवाही उजागर हुई. आपादा प्रबंधन से संबंधित पत्रों का समुचित संधारणर नहीं किया गया था. और कई महत्वपूर्ण मामलों का निस्तारण लंबित पाया गया. कर्मचारियों के दैनिक कार्य आवंटन और लॉग बुक की जांच के दौरान किसी भी कर्मचारी के पास लॉग बुक नहीं मिला. दाखिल खारिज मामलों में भी विलंब पाया गया. कई मामला 90 दिनों से अधिक समय से लंबित पाया गया. उन्होंने ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से दाखिल खारिज, भूमि मापी जैसे कार्यों की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों की धीमी कार्यप्रणाली पर फटकार लगायी. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकािरियों को समयबद्ध सुधारत्मक कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जनता से जुडे मामलों में पारदर्शिता और तत्परता आवश्यक हैं. आंगनबाड़ी केंद्र तिलोकरी का किया निरीक्षण उपायुक्त ऋतुराज ने मॉडल आंगनबाड़ी, प्री नर्सरी स्कूल तिलोकरी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की शैक्षणिक, पोषण एवं आधारभूत संरचना तथा पंजियों का गहन निरीक्षण कर सभी पहलूओं का मूल्यांकन किया. पंजी संधारण में अनियमितता पाये जाने पर सेविका को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों से पाठयक्रम की जानकारी ली. स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था देख लगायी फटकार, स्पष्टीकरण उपायुक्त ने बाद में रूपायडीह पीएचसी का निरीक्षण किया. यहां अनियमितता पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा तथा सभी का वेतन रोक दिया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई, दवाओं का भंडरण व वितरण, प्रसव कक्ष की व्यवस्था, रजिस्टार संधारण की जांच की गयी. निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यों में लापरवाही व अनियमितता पायी गयी और प्रसव कक्ष अव्यवस्थित पाया गया. गड़बड़ी देखकर भड़के उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए सभी कर्मियों को वेतन रोकने का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय रूपायडीह का निरीक्षण किया. यहां पठन पाठन की स्थिति, मध्याहन भोजन, शिक्षक व बच्चों की उपस्थित, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पोषण वाटिका, शौचालय व रसोई घर की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया और संतोषजनक पाया. मौके पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version