कोडरमा. जिले के सबसे बड़े किताब विक्रेता फर्म शर्मा बुक सेंटर में प्रशासनिक छापेमारी बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही़ मंगलवार देर शाम को शुरू हुई छापामारी बुधवार को सुबह में नगर पर्षद द्वारा सिलिंग की कार्रवाई के बाद रूकी़ हालांकि, जांच का नेतृत्व कर रही एसडीओ रिया सिंह के अनुसार शर्मा बुक सेंटर से जुड़े मामलों की विस्तृत जांच जारी है़ प्रथम दृष्टया निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेची जाने वाली किताबों में ओवर प्रिंटिंग किये जाने की पुष्टि हुई है़ मामले में जांच के लिए आयकर विभाग व वाणिज्य कर विभाग से भी संपर्क किया गया है़ इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी़ जानकारी के अनुसार निजी विद्यालयों की मनमानी व किताबों को हर साल बदल कमीशनखोरी की शिकायत गत दिन अभिभावक संघ ने डीसी मेघा भारद्वाज से की थी़ संघ का आरोप था कि किताबों में ओवर प्रिंटिंग भी की जाती है़ शिकायत के आधार पर डीसी के निर्देश पर मंगलवार शाम को जांच के लिए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में टीम ने तिलैया थाना के पास संचालित शर्मा बुक सेंटर में छापेमारी की़ इस दौरान कई किताबों में ओवर प्रिंटिंग मिली़ टीम यहां के बाद तिलैया थाना के पीछे स्थित बुक सेंटर के मालिक के घर पर पहुंची़ हालांकि, देर रात इस आवासीय परिसर को खुलवाया नहीं जा सका़ ऐसे में रात भर पुलिस का पहरा बैठाया गया़ देर रात आवास में रहनेवाले लोगों ने खुद को अंदर बंद कर रखा. गेट नहीं खोला गया़ रात भर पुलिस का पहरा रहने के बाद सुबह में एसडीओ दोबारा जांच के लिए पहुंची़ इस दौरान सेंटर के मालिक ने एसडीओ को अपने बचाव में दलील रखी़ संचालक का कहना था कि सभी किताबों का बुक सेलर के यहां का बिल प्रस्तुत करेंगे़ एसडीओ ने बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़
संबंधित खबर
और खबरें