झामुमो ने एक और बागी नेता पर की कार्रवाई, पूर्व विधायक जेपी वर्मा पार्टी से निलंबित

झामुमो ने पूर्व विधायक जेपी वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्होंने बागी होकर कोडरमा लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है.

By Sameer Oraon | May 11, 2024 4:33 PM
an image

झामुमो ने बसंत लौंगा और चमरा लिंडा पर कार्रवाई करने के बाद अब गांडेय के पूर्व विधायक जेपी वर्मा पर कार्रवाई की है. पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि जेपी वर्मा ने टिकट नहीं मिलने पर कोडरमा से पर्चा दाखिल किया है. कोडरमा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह चुनावी मैदान में हैं

झामुमो ने जारी की अधिसूचना

झामुमो ने जेपी वर्मा के ऊपर की गयी कार्रवाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें उन पर कोडरमा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम करने की बात कही गयी है. ये कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार हुई है. इसके अलावा झामुमो ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया है. बता दें कि जय प्रकाश वर्मा ने साल 2022 में अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो की सदस्यता ली थी. इससे पहले वह भाजपा की टिकट पर गांडेय से विधायक बने थे.

बसंत लौंगा और चमरा लिंडा पर हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले झामुमो ने कोलेबिरा के पूर्व विधायक बसंत लौंगा और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चमरा लिंडा पर कार्रवाई कर चुका है. एक ओर बसंत लौंगा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ बिशुनपुर के वर्तमान विधायक चमरा लिंडा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. बसंत लौंगा बागी होकर खूंटी लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं तो चमरा लिंडा लोहरदगा लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: लोहरदगा लोकसभा से BJP प्रत्याशी समीर उरांव व विधायक चमरा लिंडा ने दाखिल किया नामांकन, अब तक 10 लोगों ने भरा पर्चा

झामुमो के कई नेता हो चुके हैं बागी

बता दें कि झामुमो के कई नेता पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में राजमहल सीट से लोबिन हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि खूंटी सीट से बसंत लौंगा, लोहरदगा से चमरा लिंडा मैदान में हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version