कोडरमा में स्कूल की इमारत पर बिजली गिरी, 9 छात्राएं घायल

Koderma News: कोडरमा जिले में आज एक स्कूल की बिल्डिंग पर वज्रपात हुआ, जिसमें स्कूल की 9 छात्राएं घायल हो गयीं. आनन-फानन में सभी छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने उनका इलाज किया. डॉक्टर ने कहा कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं. उनकी हालत स्थिर है. अब इस बात की जांच शुरू हो गयी है कि स्कूल का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं या नहीं.

By Mithilesh Jha | April 9, 2025 9:01 PM
an image

Koderma News| झारखंड के कोडरमा जिले में बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर एक स्कूल की इमारत पर आकाशीय बिजली गिरी. इसमें प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही 9 छात्राएं घायल हो गयीं. घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र में हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के ललकापानी गांव में यह घटना उस समय हुई, जब निजी स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं.

एस्बेस्टस की है स्कूल की छत

मरकच्चो के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने कहा कि जिस वक्त वज्रपात की यह घटना हुई, उस समय कुछ अभिभावक भी परिसर में मौजूद थे. उन्हीं अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की छत एस्बेस्टस की है. स्कूल में लोहे की कुर्सी और मेजें भी हैं. आकाशीय बिजली गिरते ही लड़कियों को बिजली का झटका लगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूल के बुनियादी ढांचे की होगी जांच – बीडीओ

बीडीओ ने बताया कि घायल छात्राओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद कहा कि सभी छात्राओं की हालत स्थिर है. सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि स्कूल का बुनियादी ढांचा सुरक्षा नियमों के अनुरूप है या नहीं.

इसे भी पढ़ें

9 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

1600 प्रति टन गुंडा टैक्स नहीं चलेगा, धनबाद में सांसद हाय-हाय के लगे नारे

हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ की बैठक, मंईयां सम्मान योजना पर दिया ये निर्देश

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल में रेलवे का मेगा ब्लॉक, 4 ट्रेनें रद्द

अनिल महतो टाईगर हत्याकांड का खुलासा करे पुलिस, डीजीपी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version