कोडरमा में 588 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, बिहार ले जाने की थी तैयारी

Koderma News: कोडरमा में 588 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी.

By Sameer Oraon | December 5, 2024 8:41 PM
an image

कोडरमा : कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 588 पेटी अंग्रेजी शराब बोतल बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में दो पिकअप वैन व एक कार को भी जब्त किया है. पूछताछ में पता चला है कि बरामद शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सिंह (राजस्थान), शंभु रावत जिला (उदयपुर राजस्थान), संतोष साव 40 साल (गिरिडीह), बिनोद बरियारडीह मरकच्चो और विजय साव (नवलशाही, कोडरमा), शामिल हैं. उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में दी.

स्पेशल टीम का गठन कर की गयी कार्रवाई

प्रेस वार्ता में कोडरमा एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध शराब की खेप को गिरिडीह की तरफ से लाया जा रहा है. इसके बाद एसडीपीओ अनिल सिंह, डोमचांच इंस्पेक्टर विनोद कुमार और नवलशाही के थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवलशाही स्थित विंडोमोह चौक के पास गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर गिरिडीह की ओर से आने वाले वाहनों की जांच की.

Also Read: Hafizul Ansari: सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आये हफीजुल हसन अंसारी चौथी बार बने मंत्री

492 पेटी अंग्रेजी शराब किया गया बरामद

इस दौरान पिकअप वाहन नंबर- बीआर-01जीएम-5334 से 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके बाद गिरफ्तार वाहन चालक राहुल सिंह से पूछताछ की गयी. उनकी निशानदेही पर नवलशाही थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जहां एक जंगल के पास स्थित घर से 492 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. मौके पर अवैध शराब कारोबार में परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले पिकअप वाहन (बीआर 01जीजे- 4570) और टियागो कार (जेएच-10बीडब्ल्यू-5995) को जब्त किया गया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए नवलशाही थाना कांड संख्या 68/24 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में वरीय पदाधिकारियों के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रवि प्रकाश पंडित, दशरथ किस्कु व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

हिमाचल से लाई गई थी शराब, बिहार भेजने की थी तैयारी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस बताया है कि उक्त शराब हिमाचल प्रदेश से लाकर यहां रखा गया था. यहां से इसे बिहार के हाजीपुर भेजे जाने की तैयारी थी. एसपी ने कहा कि अभी पूछताछ बाकी है, ताकि इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों का भी नाम सामने आ सके.

Also Read: Who is Sanjay Yadav RJD: गोड्डा के RJD विधायक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में बने मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version