कुसुम बनी जिला महिला गो भक्त प्रमुख

विश्व हिंदू परिषद की भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद गोरक्षा विभाग की दो दिवसीय प्रांत बैठक कतरास के गंगा गोशाला में हुई.

By PRAVEEN | April 13, 2025 10:08 PM
an image

कोडरमा. विश्व हिंदू परिषद की भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद गोरक्षा विभाग की दो दिवसीय प्रांत बैठक कतरास के गंगा गोशाला में हुई. इसमें कोडरमा जिला के लिए कुसुम साहू को गोरक्षा की टोली में महिला गो भक्त प्रमुख घोषित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सह मंत्री सह केंद्रीय गोरक्षा सह प्रमुख केशव राजू जी ने कहा कि गो सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. हम सभी को गो माता की सेवा करनी ही चाहिए. बैठक में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी, प्रांत सह मंत्री सह गोरक्षा विभाग के पालक मनोज पोद्दार, प्रांत गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह, प्रांत गोरक्षा विभाग के अध्यक्ष सुजीत साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग गोरक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा, कुसुम साहू, प्रांत बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो आदि मौजूद थे.

बिहार के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

कोडरमा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू ने पटना के पुराना सचिवालय रोड पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जी के प्रतिमास्थल की सुरक्षा व रखरखाव के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को ज्ञापन सौंपा है. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पटना में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन सहसचिव के रूप में भाग लेने पहुंचे थे. रविवार अवकाश होने के कारण उन्होंने राज्यपाल के बाहरी सुरक्षा कक्ष में मौजूद प्रतिनिधि को उक्त मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version