छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना….

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित गुरु कृपा शांति भवन में 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | April 13, 2025 9:59 PM
an image

झुमरीतिलैया़ हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित गुरु कृपा शांति भवन में 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. यहां विद्या देवी रेनु तर्वे, दीपा गुप्ता, प्रेमलता देवी प्रतिमा वर्णवाल, पूजा वर्णवाल, सुबोध देवी, सोनी, अनिता एकघरा, इंदु देवी, सरोज गुप्ता, शालिनी तर्वे, विमला देवी व पूनम देवी आदि मौजूद थे. वहीं स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. यहां ज्योत के साथ संगीतयम भजन का आयोजन हुआ. शहर के विद्यापुरी स्थित चमत्कारी बाबा हनुमान मंदिर सहित कई हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. अड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में बाबा का शृंगार आकर्षण का केंद्र रहा. यहां 56 भोग के साथ सवामणी प्रसाद भगवान को अर्पित किया गया. इसके बाद श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरण किया गया. मौके पर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत हुुई. धीरज पांडेय ने बजरंगी बली हनुमान तेरा जग में डंका बज रहा…,राकेश सिंह राजपूत ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना…,सत्येंद्र सिन्हा ने मेरा बाबा का जन्मदिन है हम उत्सव आज मनायेगें…, पंकज केशरी देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…, मनोज माथुर ने मेरी नाव पार करो बजरंग बली…,आर्यण केशरी ने जो केशरी का लाल राम जी से कहा देना…,राजेश वर्मा ने वीर बजरंग बली तेरा ही सहारा…, नीतिन मिश्रा ने तूने बदल दिया मेरी नसीब तेरे चलाया से नैया गरीब की…,आराध्या सिन्हा ने लंका में डंका बजा दियो रे अंजनी का ललनवा…,सोनाली कुमारी ने मची है धूम देखो हनुमान जयंती की…. जैसों भजन पर श्रद्धालु जम कर झूमें. कार्यक्रम में यजमान के रूप में तनवी गौरव चौधरी शामिल हुए. पूजा अर्चना पंडित राम प्रवेश पांडेय एवं मोनु पांडेय ने संयुक्त रूप से करायी. संचालन गिरधारी सोमानी ने किया. इस अवसर पर सुनीता सुशील चौधरी, कविता अनिल चौधरी, रंचना राम चौधरी, शालु विक्की चौधरी, प्रेमदेवी चौधरी, पवन चौधरी , कुसुम मनोज चौधरी, नीतु अरविन्द चौधरी, कृति शुभम चौधरी, मुन्ना भदानी, मनोज साव, आशीष कुमार, ज्योतिष कुमार, संजय सूद, नितीश कुमार, विशाल कपसिमें, रजनीश झा, चन्द्रशेखर जोशी, विनोद चौरसिया, रणधीर कपसिमें, सीताराम केसरी, पंकज कुमार, राजा चौरसिया, अनुराधा सिंह, सुरेश कुमार, मिलन चक्रवती, सुरेश गुप्ता, अमित गुप्ता सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन आरती के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version